मोदी सरकार का सबसे बड़ा दिवाली तोफा

.

पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क इक्साज डुटी में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती की है।

इसके बाद राज्‍यों ने भी अपने स्‍तर पर रेट कम किए हैं। इसे मोदी सरकार के सबसे बड़े दिवाली बक्षीस के तौर पर देखा जा रहा है। इससे खाने की चीजों और सब्जियों के रेट में भी कमी आने की उम्‍मीद है।

खास बात यह है कि तेल कीमतों में इतनी बड़ी गिरावट के बाद भी पेट्रोल अभी 90 रुपए प्रति लीटर के ऊपर ही बना हुआ है। हालांकि भारत का एक प्रदेश ऐसा भी है जहां यह 87.10 रुपए प्रति लीटर (4 नवंबर का रेट) बिक रहा है। वहीं डीजल महंगा होकर 91.62 /लिटर (3 नवंबर के रेट) बिक रहा है।

इधर, दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 6.07 रुपये और डीजल के दाम में 11.75 रुपये प्रति लीटर की कमी आई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 103.97 रुपये प्रति लीटर हो गई और उसी अनुसार डीजल का दाम 98.42 रुपए प्रति लीटर से गिरकर 86.67 प्रति लीटर हो गया।

मुंबई में पेट्रोल के दाम 5.87 रुपये घटकर 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 12.48 रुपये कम होकर 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में डीजल की कीमत 5.82 रुपये घटकर 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 11.77 रुपये घटकर 89.79 रुपये प्रति लीटर हो गई।

हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी दोनों ईंधन पर वैट की दर कम की थी, जिससे राज्य में ये 12 रुपये प्रति लीटर सस्ते हो गए।

गुजरात में अहमदाबाद में पेट्रोल की कीमत अब 95.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि सूरत में दोनों ईंधन की कीमत क्रमश: 94.89 रुपये और 88.89 रुपये हो गई है।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

गोव्यामध्ये कोणता पक्ष विजयी होणार ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

Avatar