दिल्ली में बुधवार से शराब की बिक्री पूरी तरह निजी हाथों में

.

दिल्ली में बुधवार से शराब की बिक्री पूरी तरह निजी हाथों में जा चुकी है।नई आबकारी नीति के अंतर्गत राजधानी को 32 जोन में बांटकर 849 लाइसेंस आवंटित किए गए थे। जिसके अंतर्गत प्रत्येक जोन में 26-27 दुकानें बुधवार से संचालित होने वाला है। हर क्षेत्र में में आसानी से शराब उपलब्ध हो, जिसके लिए दिल्ली के 272 वार्ड को जोन में विभाजित किया गया है। एक जोन में आठ से 9 वार्ड शामिल हैं और हर वार्ड में अनिवार्य तौर पर तीन से 4 दुकानें खुलने वाली है। आबकारी विभाग की ओर से बोला गया है कि सभी दुकानों को खोलने की तैयारी है। लाइसेंस प्राप्त करने वाली फर्मों ने पूरी तैयारी की जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर नई नीति लागू होने के साथ ही शराब 8 से 9 प्रतिशत महंगी होने का अनुमान है।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

गोव्यामध्ये कोणता पक्ष विजयी होणार ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

Avatar