श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर जी ने दिया पदभार विनोद सोलंकी जी को राष्ट्रीय संत संरक्षक के अध्यक्ष बनाए गए

.

श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर जी ने दिया पदभार विनोद सोलंकी जी को राष्ट्रीय संत संरक्षक के अध्यक्ष बनाए गए और उनके मुख से जिनके लिए निकलता है के “भोले शंकर भूल न जाना और विनोद भाई को छोड़कर दूर मत जाना” ऐसे श्री विनोद भाई सोलंकी हिंदुत्व के y हिसाब से जाने जाते हैं और वह छोटे बड़े सभी को मान सम्मान देते हैं।
गरीबों की बस्ती में जाकर उनको आवश्यक चीजें मुहैया कराते हैं।
संत समुदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहनेवाले श्री विनोद जी, साधु संतों की हर छोटी बड़ी तकलीफ में उनके साथ खड़े पाए जाते हैं, और तो और, सरकार और प्रशासन, पुलिस, वगैरे, है जगह उनके लिए, उनकी सुरक्षा एवम उनके कार्यों के हेतु सदैव उपस्थित रहते हैं।
साधु संत स्मप्रदायों के आशीर्वाद हमेशा उनपर बने रहें यही आशीर्वचन हैं।
श्री विनोदभाई सोलंकी शतायु हों और अपना यह धर्म कार्य अविरत करते रहें यही उनसे प्रार्थना है।

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

गोव्यामध्ये कोणता पक्ष विजयी होणार ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें 

Avatar