Association of indian journalist भारतीय पत्रकार संघ (Aij) में राजूभाई भरुचीजी को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेवारी दे दी गई

.

Association of indian journalist भारतीय पत्रकार संघ (Aij) में राजूभाई भरुचीजी को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेवारी दे दी गई और हनीफ भाई चोथिया जी को गुजरात प्रदेश अध्यक्ष, इमरान करोडिया जी को दक्षिण गुजरात अध्य्क्ष, दीपिका बेन डाबी जी को गुजरात महीला अध्य्क्ष और धर्मिष्ठा बेन भंडारी जी दक्षिण गुजरात महीला अध्य्क्ष नियुक्त किया गया। संगठन मंत्री विनोद भाई सोलंकी ने इनके सराहनीय कार्य को देखते हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सोनवणे जी के साथ विचार विमर्श करके संगठन को मजबूत बनाने हेतु विनोद सोलंकी जी ने इन सभी साथिया की नियुक्ती की है। मुझे इस नियुक्ती को देखते हुए आशा ही नहीं सपूर्ण विश्वाश है के पूर्ण भारत और गुजरात का संगठन बहुत ही मजबूत होगा और हम सब मिलकर पत्रकारों के हितों के लिए अच्छा कार्य कर पाएंगे। सुनिल सोनवणे राष्ट्रीय अध्यक्ष

[ays_slider id=1]

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

गोव्यामध्ये कोणता पक्ष विजयी होणार ?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें