श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ उद्घाटन समारोह 16 जुलाई 2022 दोपहर 1:30 को विश्व प्रख्यात कुबेर भंडारी मंदिर के महंत रजनीकांत पंड्या गुरुजी और डॉक्टर जितेंद्र गिरी गुरुजी और किन्नर अखाड़ा के अन्नू कुंवर अंजू कुंवर श्री महाकाल भैरव अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोलंकी जी महासचिव ओमप्रकाश केदारखाडी ,प्रवीण व्यास जी ,सुनील सोनवणे जी, किशोर कुमार दगदी ,मधु भाई दोगाना ,दिनेश भाई परमार, डॉक्टर चिंकल सोलंकी ,धन गवरी, जवेर भाई डोडिया ,हितेश गिरी गोस्वामी ,रेखाबेन रावल ,पंकज सिंह सोलंकी अनेक कार्यकर्ता ने उठाया बेड़ा संत समाज की और हिंदू समाज की रक्षा करने का श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ पूरे देश और दुनिया में हिंदू समाज हिंदू साधु संत की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर है और आने वाले समय में सभी सदस्य पूरे देश में मेडिकल कॉलेज नर्सिंग कॉलेज शिक्षा भवन गौशाला बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का बयान पूरे देश में चलाने वाले हैं और हम लोग देश के विभिन्न राज्यों में जो पिछड़े गांव है वहां गांव की प्रगति के लिए और गांव की महिला और बच्चों के लिए कुछ करने की ठान ली है और गरीब और बेवा औरतों को साड़ी वितरण का कार्यक्रम मेडिकल कैंप ब्लड डोनेशन कैंप बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए किताबें नोटबुक कपड़े दफ्तर लंच बॉक्स जूते आदि मुहैया कराने के लिए श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ सदैव तत्पर है आज हिंदू समाज में वेस्टर्न कल्चर आगे बढ़ रहा है उसको रोक कर जागरूकता लाने के लिए हमारा संगठन काम कर रहा है और काम करके आगे बढ़ेगा श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद भाई सोलंकी और उनकी टीम मान्य अध्यक्ष जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेगी और सभी साधु संतों का आशीर्वाद भी पूरी टीम के साथ है